चास. ‘प्रभात खबर’ की ओर से मंगलवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. चौथे दिन प्रभात खबर का यह अभियान चास धर्मशाला मोड़ स्थित फल मंडी सहित आसपास के दुकानों में चलाया गया. अभियान में शामिल होकर मारवाड़ी युवा मंच चास-बोकारो के कार्यकर्ताओं ने फल मंडी में मौजूद दुकानदारों व ग्राहकों के बीच लगभग 150 जूट के थैले बांटे.
मंच अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने व पॉलिथीन के थैलों में सामान लेना व देना बंद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक आम जीवन को काफी क्षति पहुंचा रहा है. वहीं उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहा है. ग्राहकों व दुकानदारों को चास को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की. मौके पर दुकानदारों ने भी संकल्प लिया कि वे ग्राहकों को पॉलिथीन में सामान नहीं देंगे.
अभियान को सफल बनाने की अपील : मंच के अध्यक्ष श्री अग्रवाल व अन्य ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ का यह अभियान लोगों के भलाई के लिये है. इस अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिये. मंच की ओर से इस अभियान को और आगे ले जाया जायेगा. मौके पर सचिव अनुराग केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अनूप सुद्रानिया, राजेंद्र जालान, राजेश पिलानिया, रिषभ जैन, पियुष जैन आदि मौजूद थे.