आजसू छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई युवक
कसमार : भाजपा नेता गुणानंद महतो के मंजूरा स्थित आवासीय कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान युवा नेता धनंजय स्वर्णकार, विनय कुमार, जितेश भट्टाचार्य, तेजू प्रजापति आदि युवक आजसू पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. गुणानंद महतो ने सभी को भाजपा का पट्टा भेंट कर स्वागत किया. मौके पर श्री महतो ने कहा : भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री मोदी के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा द्वारा 15 जून को नावाडीह में प्रस्तावित ‘मोदी जी के तीन साल, बेमिसाल’ कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. मौके पर रतन चौबे, ब्रजेश महाराज, हेमंत महतो, परमानंद महतो, अशोक गोस्वामी, प्रमोद जायसवाल, विनोद महतो आदि मौजूद थे.