बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के स्लैग डंप में एचएससीएल का काम बाधित कर सरकार को करोड़ों की क्षति पहुंचाने वाले विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के नेताओं व विस्थापितों पर हरला थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मामले की प्राथमिकी एचएससीएल के कार्यपालक (सुरक्षा व व्यवस्थापक) राजीव कुमार ने दर्ज करायी है.
27 बने नामजद अभियुक्त
रघुनाथ महतो, परमेश्वर महतो, दीपू मोदी, अजय महतो, दुलार चंद्र महतो, अजरुन रवानी, प्रेम कुमार, शाहिद अंसारी, जितेंद्र रजवार, दिलीप कुमार, संतोष कुमार रवानी, आशुतोष मोदी, प्रह्रलाद महतो, भोला नाथ महतो, सुरेंद्र महतो, दिलीप कुमार रवानी, साहेब राम महतो, सुकदेव महतो, बुटन सिंह, निरंजन महतो, गणोश महतो, मनोज कुमार सिंह, सीता राम महतो, अनिल महतो, संतोष महतो, शिव नारायण व दशरथ गोराई को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में बार-बार काम बंद कर सरकार संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. धरनास्थल पर धारा 144 लागू कर दी गयी है.