31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार भेजा जा रहा भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

मरकच्चो के नवलशाही थाना क्षेत्र की घटना मरकच्चो : शनिवार की रात नवलशाही थाना क्षेत्र के करमा ताराटांड़ से अवैध विस्फोटकों का जखीरा सासाराम (बिहार) ले जाने की तैयारी की जा रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त जगह से विस्फोटक लोड किये जा रहे वैगनार कार (बीआर-24टी-3500) को कब्जे में ले […]

मरकच्चो के नवलशाही थाना क्षेत्र की घटना
मरकच्चो : शनिवार की रात नवलशाही थाना क्षेत्र के करमा ताराटांड़ से अवैध विस्फोटकों का जखीरा सासाराम (बिहार) ले जाने की तैयारी की जा रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त जगह से विस्फोटक लोड किये जा रहे वैगनार कार (बीआर-24टी-3500) को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी शिव बालक यादव ने बताया कि 5000 पीस डेटोनेटर, 2400 पावर जिलेटिन तथा दो बैग अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. वहीं तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक सासाराम के शिव कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार व किशन सिंह हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गयी. युवकों ने बताया कि ताराटांड़ निवासी कलीमुद्दीन ने 14 लाख रुपये में उन्हें विस्फोटकों की आपूर्ति की गयी थी. वे इन विस्फोटकों को सासाराम के करौंजिया पत्थर खदान ले जा रहे थे. पूछताछ में बताया गया कि शफीक अंसारी के मैगजीन के पास खड़े एक्सप्लोसिव वैन से विस्फोटकों की आपूर्ति की गयी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त एक्सप्लोसिव वैन व आपूर्तिकर्ताकी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. आपूर्तिकर्ता कलीमुद्दीन अंसारीकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर छापेमारी की, पर वो फरार है. फोन पर संपर्क साधने पर उसने खुद को बेगूसराय में होने की बात कही. दर्ज मामले में मैगजीन संचालक शफीक अंसारी व आपूर्तिकर्ता कलीमुद्वीन अंसारी को भी आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें