धनबाद/टुंडी: जोनल आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, एसपी हेमंत टोप्पो, सीआरपीएफ कमांडेंट ए पूर्णो ने गुरुवार को बाइक से उग्रवाद प्रभावित टुंडी का भ्रमण किया. उनके साथ सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान भी थे. वे टुंडी सीआरपीएफ कैंप से सीधे बेंगनरिया पुलिस पिकेट पहुंचे.
पिकेट का निरीक्षण कर वहां प्रतिनियुक्त जवानों की उपस्थिति रजिस्टर देखी. कई जवान गायब मिले. पिकेट प्रभारी बी मुंडा को फटकार लगी व जवानों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. आइजी के साथ पुलिस जवानों ने क्षेत्र में एलआरपी भी की. टुंडी सीआरपीएफ कैंप से बेंगनरिया जाने के दौरान अधिकारियों ने रास्ते में मतदान केंद्रों को देखा. ग्रामीणों से मिले. लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. ग्रामीणों के बीच टॉफी वितरित की गयी. आइजी स्तर के अधिकारी पहली बार पिकेट पर पहुंचे थे. आइजी को पिकेट पर जवानों ने सलामी दी.
पिकेट में बदइंतजामी, कई जवान गायब मिले : आइजी ने पिकेट पर तैनात जवानों की सलामी में त्रुटि पायी. पिकेट की साफ सफाई नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जतायी. पिकेट में जवानों को मोरचाबंदी के गुर सिखाये. आइजी ने पिकेट में मोरचा व शौचालय निर्माण की बात कही. वहां 22/8 बल को तत्काल लाइन में लगाकर गिनती करायी गयी. कई गायब थे.
जवानों को चेताया गया कि वह किसी भी हालत में बगैर अनुमति के नहीं निकले. कहा गया कि जवान सब्जी खरीदने गये हैं. एएसपी राजाराम प्रसाद, इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय, टुंडी थानेदार दिनेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी पिकेट पहुंचे थे. बेंगनरिया पिकेट पूरी तरह पहाड़ से घिरा हुआ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.
भयमुक्त वातावरण में करें मतदान : आइजी
आइजी ने कहा कि मतदान के लिए पुलिस ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार एलआरपी कर रही है. जनता को सजग और निर्भीक बनाते हुए मतदान के प्रति विश्वास जगाना ही उनकी यात्र का मुख्य उद्देश्य है.
पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने कहा चुनाव आयोग के हर निर्देश का पालन किया जायेगा. हर किसी को संविधान पर विश्वास होना चाहिए. मतदान प्रजातंत्र का महापर्व है. पुलिस का प्रयास होगा कि मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान करें. वहां से लौटने के बाद पुन: सीआरपीएफ कैंप टुंडी मेंअधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव की रणनीति तय की गयी.