हजारीबाग: जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव पर फायरिंग करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी तेज कर दी है. इस बीच शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाके से छह लोगों को घर से उठाया है. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
देर रात तक एसपी समेत जिला पुलिस के अन्य अधिकारी पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रहे थे. जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनमें सुरेंद्र कुमार ठाकुर (पतरातू), सुनील कुमार व अजय साव (केरेडारी), पप्पू चौधरी (बिहार), मनोज राम और राजेश कुमार (भुरकुंडा) शामिल हैं.पुलिस सूत्रों की मानें, तो पकड़े गये लोगों से फायरिंग की बाबत कई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है.
अपराधियों को कैसे मिला एके47 : लखन साव पर गोली चलानेवाले अपराधी किस गिरोह के हैं, इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं एके-47 अपराधियों को कैसे मिला, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार जब्त हथियार मेड इन बुलगारिया है और इसका मॉडल-1973 है. पुलिस की मानें, तो एके-47 चलाने की तकनीक जाननेवाले पेशेवर अपराधियों ने ही घटना को अंजाम दिया है. बरामद एके-47 राइफल में एक साथ दो मैगजीन जुड़ी है, जिसका सामान्यत: पुलिसकर्मी व सेना के जवान उपयोग करते हैं.
इस हथियार में एक मैगजीन कॉक करते हैं, जबकि दूसरी मैगजीन पाउच में रखी होती है. एक मैगजीन से गोली खाली होने पर दूसरी मैगजीन पाउच से निकाल कर राइफल में लगा कर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन 31 मई को हजारीबाग सरदार चौक रोड में घटनास्थल से बरामद एके-47 राइफल में एक साथ दो मैगजीन लगी मिली. अपराधियों ने फायरिंग को नन-स्टॉप बनाये रखने के लिये दोनों मैगजीन को एक साथ जोड़ कर चलाने की तकनीक का इस्तेमाल किया. सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि लखन साव को गोली मारनेवाले किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस कांड का अनुसंधान जारी है.