इसके साथ ही रेलवे में ठेकेदारी करनेवालों से अनिल शर्मा के सहयोगी 7.50 प्रतिशत रंगदारी (टेंडर की कुल राशि का) की वसूली कर रहे हैं.
रिपोर्ट में अनिल शर्मा के 11 सहयोगियों के नाम का उल्लेख किया गया है. कहा गया है कि अनिल शर्मा के इन 11 सहयोगियों के खिलाफ जांच कर साक्ष्य जुटा कर सभी को जिला बदर की कार्रवाई करने का निर्देश रांची के एसएसपी को दिया जाये. इसके अलावा अनिल शर्मा के खिलाफ दर्ज मामलों, जिनमें उसने जमानत ले ली है, की समीक्षा कर उन मामलों में जमानत रद्द कराने की कार्रवाई की जायेगी. रिपोर्ट के मुताबिक अनिल शर्मा से जुड़े लोग वर्द्धमान कंपाउंड के पीछे की तीन एकड़ जमीन, मोरहाबादी से टैगोर हिल जानेवाले रास्ते के एक भूखंड और कडरू की एक जमीन पर कब्जा जमाने के लिए संबंधित लोगों को धमकी दे रहा है. इसी तरह शराब के धंधे में भी अनिल शर्मा ने एक शराब कारोबारी के जरिये वर्चस्व कायम कर रखा है.