रांची: करमटोली के धर्मवीर क्लब के समीप रहने वाले पलंबर डेविड मुंडा ने गुरुवार की शाम लगभग 4.45 बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी जसमनी मुंडा के बयान पर लालपुर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
पत्नी के अनुसार उसका पुत्र मनोज मुंडा काम पर गया था. वह भी बाहर गयी हुई थी. शाम में लौटी तो घर का दरवाजा बंद था. आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो वह किसी प्रकार दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी. वहां उसने देखा कि डेविड ने गले में चादर बांध एसबेस्टस के रॉड से फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी तुरंत लालपुर पुलिस को दी गयी. पत्नी के अनुसार डेविड कुछ दिनों से तनाव में था. वह काम पर भी नहीं जा रहा था. पुलिस ने शव को रिम्स भेज दिया.