रांची: जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने गुरुवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में संयुक्त अभियान के तहत अहले सुबह लगभग 3.30 बजे छापेमारी की. छापेमारी में तीन मोबाइल, दो चाजर्र, 19200 रुपये व अन्य हथियार बरामद किया गये हैं. छापेमारी के बाद कैदियों को मदद पहुंचाने के मामले में जेलकर्मी पूर्व सैनिक शहदेव पात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जेलकर्मी के पास से मिले तीन मोबाइल व दो चाजर्र के कारण उस पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चार घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल के हर वार्ड की तलाशी ली गयी. छापेमारी में महिला सेल से पांच धारदार चाकू, 10 ब्लेड, दो छोटी कैंची, सात रॉड व महिला कैदी नुसरत परवीन के पास से सात हजार रुपये बरामद किये गये. टीम का नेतृत्व सिटी एसपी अनूप बिरथरे व एसडीओ अमित कुमार कर रहे थे. टीम में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, सदर थानेदार रंजीत सिन्हा, सुखदेवनगर थानेदार रणधीर कुमार, लालपुर थानेदार शैलेश गुप्ता सहित कई थानेदार शामिल थे.
अपराधियों के पास माइक्रो चीप व पेन ड्राइव
छापेमारी में हाई सिक्यूरिटी सेल में बंद कुख्यात अपराधी राजीव मिश्र उर्फ बिट्ट मिश्र के पास से सात हजार रुपये और सिगरेट, संदीप थापा के पास से 5200 रुपये, एक माइक्रो चीप, पेन ड्राइव, डिजिटल एफएम, सीडी ड्राइव, जेनरल सेल से चिलम, खैनी का पैकेट व बीड़ी आदि बरामद किये गये.