18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलेश्वर साहू हत्याकांड:भाजपा नेता विनोद यादव तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

हजारीबाग/बरही : आजसू पार्टी के नेता व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव को बरही पुलिस ने तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है. थाना प्रभारी अकील अहमद विनोद यादव को बरही थाना ले गये. पुलिस उससे तीन दिनों तक पूछताछ करेगी. आरोपी भाजपा नेता […]

हजारीबाग/बरही : आजसू पार्टी के नेता व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव को बरही पुलिस ने तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है. थाना प्रभारी अकील अहमद विनोद यादव को बरही थाना ले गये. पुलिस उससे तीन दिनों तक पूछताछ करेगी. आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव को पुलिस ने 18 मार्च को गिरफ्तार किया था.

जेल भेजने से पहले पूछताछ में विनोद यादव ने बरही एसडीपीओ और एसपी हजारीबाग के समक्ष अलग-अलग बयान दिया था. उसके बयान की जांच बरही प्रखंड के सीओ ने किया था, जो झूठा पाया गया था. पुलिस इस बिंदु पर उससे गहन पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि आठ मार्च को तिलेश्वर साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

तिलेश्वर को गोली मारनेवाले एक आरोपी सूरज उर्फ नीतीश उर्फ छोटू उर्फ मनीष को तत्काल पकड़ लिया गया था. उसकी निशानदेही पर बरही सामंतो पेट्रोल पंप के निकट आजाद मुहल्ला स्थित भाजयुमो नेता अमित जायसवाल उर्फ बिट्ट जायसवाल के घर से भारी मात्र में विस्फोटक व हथियार बरामद हुए थे. भाजपा नेता विनोद यादव ने ही अपराधियों को अमित के निर्माणाधीन मकान में रखवाया था.

तिलेश्वर साहू की हत्या के लिए नीतीश और मोहित को गणोश शंकर के माध्यम से कौन बुलाया था. इस पर पुलिस विनोद से पूछताछ करेगी. पांच मार्च से 17 मार्च तक विनोद पुलिस से क्यों छूपा रहा, अपनी मोबाइल को स्वीच ऑफ क्यों किया.

इस विंदु पर पुलिस जांच करेगी. बरही में सामंतो पेट्रोल पंप के पीछे भाजयुमो नेता अमित जायसवाल के घर पर किस शर्त पर अपराधियों को रखवाया था. क्या अमित जायसवाल उर्फ बिट्ट जायसवाल के घर रहनेवाले अपराधियों ने अपनी पहचान विनोद को बताया था या नहीं. दोनों हत्यारे को छह लाख रुपये कौन देनेवाला था. एक लाख रुपये किसने भुगतान किया. इन सारी पहलुओं पर पुलिस भाजपा नेता विनोद यादव से पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें