31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं दल बदलू नहीं हूं : चमरा लिंडा

गुमला : नामांकन के साथ ही झारखंड में टीएमसी का शंखनाद शुरू हो गया है. विगत लोस चुनाव के जैसा कोई चूक नहीं हो कार्यकर्ता इसका संकल्प लें. यह बातें लोहरदगा लोकसभा के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी चमरा लिंडा ने परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को कही. श्री लिंडा ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, […]

गुमला : नामांकन के साथ ही झारखंड में टीएमसी का शंखनाद शुरू हो गया है. विगत लोस चुनाव के जैसा कोई चूक नहीं हो कार्यकर्ता इसका संकल्प लें. यह बातें लोहरदगा लोकसभा के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी चमरा लिंडा ने परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को कही. श्री लिंडा ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन व अपराध चरम सीमा पर है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक सुशासन युक्त राज्य बनाया जायेगा. आदिवासी मूलवासी को हक कैसे मिले, इसके लिए टीएमसी का दामन थामा है.

हम दल बदलू नहीं हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से दिल्ली में कई बिंदुओं पर बात होने के बाद टीएमसी में शामिल हुए हैं. दिल्ली में सरना कोड लागू करने वालों को पार्टी समर्थन देगी. मांडर विधायक सह रांची लोक सभा टीएमसी प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कहा कि चुनाव में हम दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. टीएमसी कन्वेनर दिलीप चटर्जी ने कहा कि टीएमसी चमरा लिंडा व बंधु तिर्की से वार्ता कर दोनों को प्रत्याशी उतारा है. राज्य को नया दिशा व दशा मिलेगी. कार्यक्रम में राज्य प्रभारी परवेज कुरैशी, लोक सभा प्रभारी हाजी अफसर प्रभारी, एसीएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवराम कच्छप, छोटेया उरांव आदि ने भी अपने विचार प्रकट किया. मौके पर फिलादियुस टोप्पो, सुशील तिर्की, बबलू कुरैशी, समसेर खान, विजय खलखो, सुनीता कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें