दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा : सरकार से मुङो मोह- माया नहीं है. मैंने सरकार बनायी व गिरायी भी है. सरकार को खतरा है या नहीं, नहीं जानता, पर मुङो कोई खतरा नहीं है. सरकार के अल्पमत में आने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा : यह बात जब आयेगी, तब देखा जायेगा.
किसी के कहने से कुछ नहीं होता. मुख्यमंत्री चुनाव कार्यक्रम के सिलसिले में हेलीकॉप्टर से ओड़िशा के मयूरभंज के लिए रवाना होने से पूर्व यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मिले हुए हैं अंदर से कई दल
हेमंत सोरेन ने कहा कि दुमका संसदीय सीट से जेएमएम के विरोध में कौन-कौन प्रत्याशी हैं, मुङो नहीं मालूम. झामुमो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, मैं सिर्फ इतना जानता हूं. श्री सोरेन ने कहा : इस चुनावी मौसम में कई दल अंदर से मिले हुए हैं. भले ही इनका रंग और चेहरा अलग-अलग दिख रहा हो, लेकिन इनकी स्थिति दस सिरोंवाले व एक धड़वाले रावण की तरह है.