23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामयाबी: रामगढ़ क्षेत्र में था इन उग्रवादियों का आतंक, पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सहित छह गिरफ्तार

रांची: पुलिस ने बुधवार को पीएलएफआइ के एरिया कमांडर ललपनिया निवासी गोपाल ठाकुुर उर्फ सुनील सिंह समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अन्य लोगों में अजय भगत, राजेश साव उर्फ ठीकरी (ललपनिया, बोकारो निवासी), रतन बेदिया, संजय बेदिया व सोहराय बेदिया (बरकाकाना, रामगढ़ निवासी) शामिल है़ं कमांडर गोपाल ठाकुर व रतन बेदिया […]

रांची: पुलिस ने बुधवार को पीएलएफआइ के एरिया कमांडर ललपनिया निवासी गोपाल ठाकुुर उर्फ सुनील सिंह समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अन्य लोगों में अजय भगत, राजेश साव उर्फ ठीकरी (ललपनिया, बोकारो निवासी), रतन बेदिया, संजय बेदिया व सोहराय बेदिया (बरकाकाना, रामगढ़ निवासी) शामिल है़ं कमांडर गोपाल ठाकुर व रतन बेदिया की निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी हुई़ इनके पास से पांच एयर गन, एक कट्टा, एक दो नाली बंदूक, चार सेट वरदी, सादा परचा व आठ मोबाइल बरामद हुए हैं.

उक्त लोगों पर बरकाकाना ओपी क्षेत्र के लोवाडीह स्थित जेपीएल इंटरप्राइजेज माइंस का पोकलेन जलाने, मारपीट व धमकी देने का आरोप है.यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा व सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा भी उपस्थित थे़.

एसएसपी ने बताया कि इन लोगों कार्य क्षेत्र रामगढ़ है़ बरकाकाना स्थित माइंस के मालिक नीरज कुमार सिंह का कुच्चू ओरमांझी में क्रशर है़ वहां के कर्मियों को भी धमकाने का आरोप है. इस मामले में बरकाकाना अोपी के साथ ओरमांझी थाना में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

पूछताछ में गोपाल ठाकुर ने बरकाकाना के लोवाडीह में मोबाइल पर लेवी मांगने, मारपीट करने व धमकी देनी की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर राजेश साव व उसके सहयोगी अजय भगत को पकड़ा गया. बाद में अन्य लोगों को पकड़ा गया. एक उग्रवादी भागने में सफल रहा. राजेश साव, सोहराय बेदिया व रतन बेदिया को रंगदारी मांगने के आरोप में वर्ष 2011 में भी जेल भेजा जा चुका है.

गिरफ्तारी में ये पुलिसकर्मी थे शामिल

सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, ओरमांझी थाना प्रभारी सुमन कुमार सुमन, दारोगा हरेंद्र चौधरी,पंचानन मुर्मू व एएसआइ मदन मिश्रा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें