कुछ माह पहले तक वह रांची में पदस्थापित थे. जानकारी के मुताबिक रविवार को हुई नक्सली घटना के कारण सोमवार की सुबह मुंबई-हावड़ा ट्रेन धनबाद स्टेशन पर रुकी हुई थी. कर्नल भी उसी ट्रेन में सवार थे. ट्रेन खुलने से कुछ देर पहले चार अपराधी बोगी में घुसे और यात्रियों का बैग लेकर भाग निकले. यात्रियों ने उन्हें बताया कि अपराधी उनका (कर्नल का) बैग भी लेकर भाग गया है.
इसके बाद कर्नल ट्रेन के डिब्बे से बाहर निकले, तब तक अपराधी उनकी आंख से ओझल हो चुके थे. कर्नल सिसोदिया स्टेशन से बाहर निकलनेवाली सीढ़ी पर खड़े हो गये. कुछ देर बाद चारों अपराधी ट्रेन से लूटे गये बैग व अन्य सामान लेकर आते दिखे. उन्होंने अपराधियों को पकड़ लिया. इस दौरान अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई. भीड़ भी जुटने लगी. तब तीन अपराधी तो किसी तरह भाग निकले, लेकिन एक अपराधी को उन्होंने पकड़ लिया. उसने खुद का नाम फैज अहमद और बिहार के बेगूसराय जिला का निवासी बताया. उन्होंने अपराधी को जीआरपी पुलिस को हवाले कर दिया. फैज अहमद ने अपने गिरोह के अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा कर दिया है.