रांची: झारखंड की रांची लोकसभा सीट के लिए आज झारखंड विकास मोर्चा (प्र) के उम्मीदवार झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी और भाकपा माले (लिबरेशन) के अंजनी पांडेय ने अपने पर्चे भरे. रांची में आम चुनावों के पांचवें चरण में 17 अप्रैल को मतदान होना है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि आज झामिवो के उम्मीदवार अमिताभ चौधरी ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी विनय चौबे को सौंपा.
उन्होंने बताया कि भाकपा माले (लिबरेशन) के उम्मीदवार अंजनी पांडेय ने भी आज अपना पर्चा रांची से भरा.रांची में मुख्य मुकाबला अब तक कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय, भाजपा के रामटहल चौधरी और झाविमो के अमिताभ चौधरी में ही माना जा रहा है.