पार्टी के स्तर से घटना की जांच के लिए टीम बनायी गयी थी़ जांच के बाद पता चला कि बालू खनन कर रहे ठेकेदार संजीत द्वारा लगातार उत्खनन से पीपीरी बालू घाट खाई में तब्दील हो गया था़ नदी का जलस्तर नीचे चला गया़ जतपुरा के ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे थे़ गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ बालू खनन का मुखर विरोध करनेवालों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ श्री मरांडी ने कहा कि पीड़ित परिवार में अब तीन महिला और चार बच्चे रह गये हैं. पीड़ित परिवार काफी दुखी और डरा-सहमा है़
BREAKING NEWS
गढ़वा गोलीकांड की न्यायिक जांच हो
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने गढ़वा के जतपुरा में हुए गोलीकांड की न्यायिक जांच की मांग की है़ श्री मरांडी ने कहा है कि जतपुरा के बालू ठेकेदार संजीत सिंह एवं उनके रिश्तेदारों द्वारा गांव के उदय कुमार यादव […]
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने गढ़वा के जतपुरा में हुए गोलीकांड की न्यायिक जांच की मांग की है़ श्री मरांडी ने कहा है कि जतपुरा के बालू ठेकेदार संजीत सिंह एवं उनके रिश्तेदारों द्वारा गांव के उदय कुमार यादव और इनके दो पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़.
आरोपी दबंग एवं अपराधी हैं. मामले की न्यायिक जांच हो, जिससे अपराधियों को कड़ी सजा मिले़ दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement