रांची : आज सुबह लोअर बाजार थानांतर्गत कांटाटोली कब्रिस्तान के पास एक आठ वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्ची की पत्थर से कूचकर हत्या की गयी है.
हत्या के विरोध में लोगों ने कांटाटोली चौक जाम कर दिया है. साथ हीआक्रोशित लोग आगजनी भी कर रहे हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए सिटीएसपी मौके पर पहुंच गये हैं.
आक्रोशित लोगों ने बच्ची के शव के साथ कांटाटोली चौक जाम कर दिया है. प्रदर्शन करने वालों में शामिल महिला सामाख्या की अंशु एक्का ने कहा कि हम बच्ची को न्याय दिलाना चाहते हैं. हमारी मांग है कि अविलंब दोषियों को गिरफ्तार किया जाये और इस तरह की घटनाओं पर प्रतिबंध लगे.
दोपहर लगभग दो बजे खादगडा बस स्टैंड के पीछे स्थित बस्ती से महिलाएं एकजुट होकर शव के साथ बाहर निकली और कांटा टोली चौक को जाम करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस महिलाओं को प्रदर्शन करने से रोक रही थी.