Advertisement
घर के सामने सिगरेट पीने व अड्डाबाजी करने से मना किया, तो मार दिया चाकू
रांची : घर के सामने सिगरेट पीने व अड्डाबाजी करने से मना किया, तो मो शमशेर को पांच युवकों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ उसे रिम्स में भरती कराया गया है़ घटना रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर लिटिल गार्डेन के समीप […]
रांची : घर के सामने सिगरेट पीने व अड्डाबाजी करने से मना किया, तो मो शमशेर को पांच युवकों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ उसे रिम्स में भरती कराया गया है़
घटना रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर लिटिल गार्डेन के समीप के निवासी मो शमशेर (30 वर्ष) को उसके घर के सामने चाकू मारा गया. हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी के अनुसार शाहजादा, उसका बड़ा भाई महबूब आलम व अन्य तीन युवकों ने उसे घर से बुला कर चाकू मार दिया़ हालांकि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.
शमशेर के भाई ने बताया कि वे लोग मुहल्ले में घूम-घूम कर सामान बेचते हैं. उनके घर के सामने प्रतिदिन आरोपी युवक अड्डाबाजी करते हैं. जिससे घर की महिलाओं को घर से बाहर निकलने में परेशानी होती है़
इसलिए शमशेर ने शनिवार की रात उक्त युवकों को वहां से हटने के लिए कहा था़ रात में किसी ने कुछ नहीं किया़ रविवार की सुबह शमशेर को शाहजादा ने किसी बच्चे के द्वारा घर से बुलाया और चाकू मार दिया. उसे तुंरत रिम्स में भरती कराया गया़ अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है़ पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement