27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: गुरुवार को गला रेत कर की गयी थी आजसू नेता की हत्या, रोशन लाल के शव के साथ डेढ़ घंटे तक लोगों ने किया रोड जाम

रांची/मेसरा: आजसू नेता व जमीन कारोबार से जुड़े रोशन लाल महतो के शव के साथ ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक रोड जाम रखा. शुक्रवार की दोपहर सवा 12 बजे से बीआइटी चौक के पास रांची-हजारीबाग रोड को जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान रोशन लाल की पत्नी […]

रांची/मेसरा: आजसू नेता व जमीन कारोबार से जुड़े रोशन लाल महतो के शव के साथ ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक रोड जाम रखा. शुक्रवार की दोपहर सवा 12 बजे से बीआइटी चौक के पास रांची-हजारीबाग रोड को जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान रोशन लाल की पत्नी व बच्चे, कुर्मी विकास मोरचा के नेता, आजसू के नेता सहित ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे. जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गयी. बाद में कांके अंचल अधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत 10 हजार रुपये की राशि रोशन लाल की पत्नी रेखा देवी को दी. बाकी 10 हजार रुपये कागजी कार्रवाई के बाद देने का आश्वासन दिया.

सीओ ने सरकार की अोर से एक पीडीएस दुकान देने की भी घोषणा की. इधर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. परिजनों को 10 लाख रुपये, पत्नी को सरकारी नौकरी व दोनों बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान मेसरा ओपी प्रभारी पप्पू शर्मा, पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो, मनेश महतो, संतोष महतो, अनिल टाइगर, रामपोदो महतो, मनराखन महतो, अशोक महतो, वीणा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिप सदस्य फूल कुमारी देवी आदि मौजूद थे.

थोड़ा वक्त दीजिए, अपराधी सामने होगा : प्रशासनिक पदाधिकारियों के सामने पूर्व मुखिया मनेश महतो ने आरोप लगाया कि फुरहुरा टोली निवासी अताउल्लाह अंसारी का नाम घटना में सामने आया है. उसके भाई शमीउल्लाह अंसारी ने मेसरा थाना जाकर थाना प्रभारी पप्पू शर्मा से बात भी की है. उसे क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है. इस पर डीएसपी ने आश्वासन दिया कि अपराधी आपके सामने होगा, थोड़ा वक्त दीजिए. उल्लेखनीय है कि हत्या की घटना को लेकर गुरुवार को परिजनों की शिकायत पर अताउल्लाह अंसारी सहित अन्य पर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी भी की थी.

दो हिरासत में लिये गये : सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आजसू नेता हत्या मामले में शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है़ कुछ अन्य आरोपियों पर भी परिवार के लोगों ने अाशंका जाहिर की है़ उस आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है़ शीघ्र ही इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना है़

हत्या की निंदा : आदिवासी जनपरिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने समाजसेवी रोशन लाल महतो की हत्या की निंदा की है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सरकार अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करे.

केदल घाट पर अंतिम संस्कार : रोशन लाल महतो का अंतिम संस्कार केदल घाट पर किया गया. इस दौरान क्षेत्र के सभी दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें