रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने प्रथम उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा पुन: लेने से इनकार कर दिया है. आयोग ने कार्मिक विभाग के पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया है. आयोग की ओर से पत्र भेजकर कहा गया है कि इस प्रथम सीमित परीक्षा नहीं ली जा सकती है.
विभाग चाहे, तो पांचवीं उपसमाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों को शामिल कर अधियाचना भेज सकता है. संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर विज्ञापन (05/2005) को भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में परीक्षा लेने में तकनीकी अड़चनें आ रही हैं. गौरतलब है कि कार्मिक व प्रशासनिक विभाग ने जनवरी 2014 में आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए, एवं अर्हता रखते हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाये.
विभाग द्वारा प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए अधियाचना आयोग से वापस नहीं ली गयी है, इस स्थिति में आयोग शीघ्र परीक्षा आयोजित करे और अभ्यर्थियों की अनुशंसा भेजे. कार्मिक विभाग की ओर से संयुक्त सचिव सुमन कुमार ने यह पत्र आयोग को भेजा था. इधर प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने आयोग की दलीलों का विरोध किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग के इस निर्णय से वे लोग उपसमाहर्ता बनने से वंचित रह गये हैं. सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए, जिससे प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक और मौका मिल सके.