हजारीबाग : सूरज 20 मार्च को एकुइनोक्स प्वाइंट को क्रॉस करेगा. इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए गुरुवार को बड़कागांव पंकरी बरवाडीह में लोग सुबह जमा होंगे. 20 मार्च खगोल विज्ञान में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस तारीख को दिन व रात 12-12 घंटे के होते हैं. प्राचीन सभ्यता में खगोल गणना के लिए एकुइनॉक्स बिंदु बनाया गया था.
कई स्थानों में बड़कागांव के पंकरी बरवाडीह में भी एकुइनॉक्स प्वाइंट प्राचीन सभ्यता में बनाये गये, जो भारत में महत्वपूर्ण स्थान के रूप में प्रसिद्ध हुआ है. इस प्राचीन इकुइनॉक्स प्वाइंट को मेगालीथ खोजकर्ता सुभाशीष दास ने 15 साल पहले खोज निकाला था.