बिलाइपदा पुल पर 24 घंटों में दो युवकों की मौत
बड़बिल : जोडा थाना व बिलाईपदा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एनएच 215 के जजर्र पुल पर पिछले 24 घंटों में दो युवकों की मौत दुर्घटना में हो गयी. सोमवार की शाम मुखर्जी हाटिंग निवासी जीशू किशन पुरती (25) रिमिडी से जोड़ा स्थित घर लौट रहा था. अचानक पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से में उसका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसु को बासुदेवपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
उधर मंगलवार की शाम 8.30 बजे सोयाबली निवासी अर्जुन सोरेन (23) और सुरिसंग मुंडा (25) जैंतगढ(झारखंड) से अपनी बाइक पर सोयाबली लौट रहे थे. उनकी भी बाइक पुलिया कि क्षतिग्रस्त हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में सुरिसंग की मौत हो गयी जबकि वाहन चला रहा अर्जुन को मामूली चोटें आयी.