छोटाहाथी वाहन से फुफी के घर जगन्नाथपुर आ रहे थे तीनों
रास्ते में वाहन से गिरकर हुए जख्मी, छोड़कर भाग गया चालक
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह तीन स्कूली बच्चे छोटा हाथी वाहन से गिर कर जख्मी हो गयी. वहान से गिरने के बाद तीनों बच्चे सड़क पर जख्मी अवस्था में कराहते रहे लेकिन किसी ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया. पैक्स को-ऑडिनेटर व उसके सहयोगी रोहित मिश्र ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. तब उनकी प्राथमिक चिकित्सा हो सकी. घटना जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर थाना अंर्तगत तोडांगहातु गांव पहुचने से पहले एचपी गैस गोदाम मोड़ के पास घटी.
तीनों बच्चे स्कूली ड्रेस में थे. बच्चो ने बताया कि वे छोटा हाथी वाहन से जगन्नाथपुर अपने फुफी घर आ रहे थे. इस दौरान वे वाहन से गिरे गये. तब वाहन चालक गाड़ी लेकर चला गया. वाहन मालुका का बताया जाता है. घालय बच्ची बैलमती कक्षा चार, प्रधान केराई कक्षा एक का छात्र है जिसने अपने पिता का नाम गुला केराई बताया. वही राईमुनी कक्षा एक में पढ़ती है. जिसके पिता गोनो केराई है. सभी ग्राम कासिरा के निवासी है और गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ते है. बच्चे बच्चे घर से स्कूल के लिए निकले थे. बच्चे गांव से करीब सात किलोमीटर दूर उस जगह कैसे पहुंच गये इसे लेकर लोग सोच में है. तीनों बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.