पांकी (पलामू) : पांकी के केडी मार्केट में सोमवार को पुलिस की पिटाई से रेडिमेड व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता घायल हो गये. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दी और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे़ लोगों ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया. दोपहर एक से तीन बजे तक पांकी की सभी दुकानें बंद रही. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी इंद्रजीत महथा ने पुलिसकर्मी सुमन चौधरी को निलंबित कर दिया. एसपी ने कहा कि उक्त पुलिसकर्मी से व्यवसायी भी उलझे थे. हालांकि उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी पुलिसकर्मी ने विधि सम्मत तरीके से मामले को नहीं सुलझाया, इसलिए कार्रवाई की गयी है.
बीच-बचाव करने गये व्यवसायी को पीटा : मार्केट में कुछ ठेले वाले चाट-पकौड़ी की दुकान लगाते है़ं व्यवसायी ओमप्रकाश की दुकान भी केडी मार्केट में है़ सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ठेलेवाले का किसी व्यक्ति के साथ विवाद हो गया़ विवाद बढ़ता देख ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया़ इसी दौरान पुलिसकर्मी सुमन चौधरी वहां पहुंचा और ओमप्रकाश गुप्ता की पिटाई कर दी.