रांची/गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के जोकारी गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर को जला दिये. मुंशी उज्ज्वल सिंह, बिरिसचंद सिंह व ईश्वर सिंह को बांध कर पीटा. गांव की महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी किया. घटना शनिवार देर रात की है. घटना के बाद सड़क का निर्माण बंद है. गांव में दहशत है. घायल मुंशी का घाघरा अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर रविवार सुबह थाना प्रभारी सुदामा चौधरी पुलिस बल के साथ जोकारी गांव पहुंचे. नक्सलियों के खिलाफ इलाके में ऑपरेशन शुरू हो गया है.
तीन करोड़ से बन रही है सड़क : विमरला पंचायत में एक भी पक्की सड़क नहीं है. आजादी के बाद यह पहली सड़क है, जिसका पक्कीकरण हो रहा है. कुटवा मोड़ से लेकर सलामी तक 10 किमी सड़क तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनायी जा रही है. दो माह पहले काम शुरू हुआ था. अभी सड़क पर मोरम बिछाया जा रहा था.