रांची: पिछले 72 घंटे के भीतर चार जिलों में 13 लोगों की हत्या कर दी गयी. जमशेदपुर व सरायकेला जिले में बच्चा चोरी की अफवाह में छह लोगों की हत्या कर दी गयी, जबकि गढ़वा में बालू उठाव को लेकर तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. तीन ग्रामीणों की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार के मुंशी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. 72 घंटे के भीतर हुई इन घटनाओं ने पुलिस मुख्यालय को सकते में डाल दिया है.
जमशेदपुर व सरायकेला की घटना के बाद रांची से एडीजी अभियान आरके मल्लिक और झारखंड जगुआर के आइजी आरके धान को वहां भेजा गया. पुलिस मुख्यालय अभी बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर हो रही हत्याओं को रोकने के लिए रणनीति बना ही रही थी कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गढ़वा में बालू घाट पर फायरिंग में तीन लोगों की हत्या गोली मार कर कर दी गयी.
गुमला में अपराध बेकाबू : गुमला जिले में अपराध की घटनाएं बेकाबू हो गयी हैं. पिछले तीन दिनों में अपराधियों ने तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर दिया है. 17 मई को गुमला शहर से 20 किमी दूर कोटाम बाजार में व्यवसायी इश्तियाक अंसारी को गोली मार दी. अपराधियों ने उनसे 20 हजार रुपये भी लूट लिये. इस घटना में शामिल अपराधी को पुलिस पकड़ पाती, उससे पहले ही 18 मई को अपराधियों ने गुमला शहर के आंजन मोड़ के पास व्यवसायी बबलू साव की हत्या गोली मारकर कर दी. गोली की आवाज सुन कर घटनास्थल पर पहुंचे चौकीदार रघु पासवान की हत्या भी अपराधियों ने कर दी. इस घटना के बाद रांची रेंज के डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर को गुमला भेजा गया. उन्होंने अपराधियों को पकड़ने की रणनीति बनायी, लेकिन पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंची है. इस बीच 19 मई को गुमला के सिसई के कामता गांव में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी. मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
माले ने की राज्य में हुई हत्या की घटनाओं की निंदा
रांची. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. जिस राज्य में 24 घंटे के अंदर 10 लोगों की हत्या हो रही हो, उस राज्य का मुखिया गद्दी से चिपका रहे, यह झारखंड की जनता की सुरक्षा का मखौल उड़ाना है. राजनगर की घटना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.
पशु व्यापारियों की हत्या करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें : एदार-ए- शरीया
रांची. एदार-ए-शरीया, झारखंड ने मुख्य सचिव व डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है. सरायकेला के राजनगर में चार पशु व्यापारियों की हत्या करनेवालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है़ छह सूत्री ज्ञापन में कहा गया है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाये. मारे गये शेख नईम, सज्जू, सेराज व हलीम के परिवारों के एक-एक व्यक्ति को पुलिस बल में नौकरी दी जाये व उन्हें उचित मुआवजा मिले. जो गाड़ियां जलायी गयीं, उसका भी मुआवजा मिले. बजरंग दल व गोरक्षा दल पर पाबंदी लगायी जाये. वहां के थाना प्रभारी के क्रियाकलापों की भी जांच करायी जाये.