लहना निवासी बीज कीटनाशक गोदाम के संचालक प्रदीप साहू, कुलदीप साहू, ओमप्रकाश साहू, राम प्रताप साहू को गिरफ्तार किया गया. जबकि शिव प्रसाद साहू व कृष्णा साहू फरार हो गये. छापामारी टीम में शामिल लोगों ने गोदाम से मकई, धनिया, फूलगोभी, करेला सहित अन्य बीज व कीटनाशाक को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है.
प्रदीप साहू का पंडरा में बीज दुकान है. जबकि अन्य लोग मखमंदरो, ब्रांबे, मांडर, सोंस, बिजुपाड़ा सहित अन्य बाजार में जाकर किसानों के बीच बीज व कीटनाशक की बिक्री करते हैं. समाचार लिखे जाने तक सभी छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी. छापामारी में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, सीओ अमर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक अमोद नरायण सिंह, असीम तिग्गा सहित अन्य शामिल थे.