पुलिस ने आशुतोष के पास से दो मोबाइल और युवतियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. तीनों युवतियों ने सेक्स रैकेट में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. युवतियों ने बताया कि वे राजन सिंह उर्फ माइकल जोसेफ के कहने पर रांची आयीं थीं. होटल में उनके ठहराने की व्यवस्था राजन सिंह की करता था. पुलिस ने राजन सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में राजन सिंह के खिलाफ लोअर बाजार थाना में पूर्व से भी एक केस दर्ज है.
जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि दो और युवतियां मेन रोड के पर्ल होटल में ठहरी हुईं हैं. गुरुवार को होटल में छापेमारी कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया. युवतियों ने बताया कि वे राजन के सिंह के कहने पर कई कस्टमर के पास पूर्व में जा चुकीं हैं. इसके लिए उन्हें रुपये मिलते थे.