27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोरी का आरोप : पांच हजार ग्रामीणों ने एक साथ किया हमला

सुबह पांच बजे ही आरोपी की तलाश में शोभापुर को लोगों ने घेर रखा था लाचार पुलिस पीछे हटी जमशेदपुर/हाता : बच्चा चोरी करनेवाले लोगों को शोभापुर गांव में छुपाने के आरोप में राजनगर के दर्जनों गांव के लोग एकजुट हो गये थे. भीड़ की शक्ल में ये शोभापुर पहुंचे. प्रारंभ में लोगों ने शोभापुर […]

सुबह पांच बजे ही आरोपी की तलाश में शोभापुर को लोगों ने घेर रखा था
लाचार पुलिस पीछे हटी
जमशेदपुर/हाता : बच्चा चोरी करनेवाले लोगों को शोभापुर गांव में छुपाने के आरोप में राजनगर के दर्जनों गांव के लोग एकजुट हो गये थे. भीड़ की शक्ल में ये शोभापुर पहुंचे. प्रारंभ में लोगों ने शोभापुर के ग्रामीणों से कथित बच्चा चोरों को सौंपने की मांग की. करीब एक घंटा बाद भीड़ उग्र हो गयी और एक साथ कई घरों पर हमला कर दिया.
लोगों का आक्रोश देख पुलिस बेबस होकर पीछे हट गयी. हालांकि थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा ने ग्रामीणों को रोकना चाहा, तो उन पर भी हमला हो गया. इस दौरान एएसआइ मनोज कुमार, एएसआइ शिव कुमार पासवान, सिपाही सारजन सोरेन समेत कई सिपाही जख्मी हो गये. सभी का इलाज राजनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. 10-10 का ग्रुप बना कर बनाया घरों को निशाना. हमलावर ग्रामीणों ने शोभापुर गांव को चारों ओर से घेर लिया था.
सुबह पांच बजे घरों पर पथराव किया गया, उसके बाद दस-दस लोगों का ग्रुप बना कर अल्पसंख्यकों के घरों को निशाना बनाया. लोगों का आक्रोश को देख कर दर्जनों परिवार के लोग अपना घर छोड़ कर खेतों की ओर भाग गये. ग्रामीणों ने कई घरों के छप्पर तोड़ डाले और कमरों से सामान निकाल कर आग लगा दी.
कुछ परिवारों ने हमलावारों पर अलमारी से कुछ गहने निकाल कर ले जाने के आरोप भी लगाया है.जिन लोगों ने भीड़ का विरोध किया, उनकी पिटाई कर दी गयी. करीब दो घंटे तक शोभापुर गांव में तांडव चलता रहा. इस दौरान कई आम लोगों की बाइक और साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स के आने के बाद भी हंगामा चलता रहा. करीब तीन घंटे के बाद ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया. इस दौरान पुलिस ने छापामारी भी शुरू कर दी.
ग्रामीणों पुलिस को भी डंडा दिखाकर धमकाया : दर्जनों गांव के आक्रोशित लोगों की भीड़ को देख कर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. प्रारंभ में पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे किसी की बात मानने को राजी नहीं हुए और उल्टे पुलिस को भी लाठी-डंडा दिखाने लगे. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी.
उसके बाद सरायकेला जिले के कई पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गये. बाद में जब एसपी के निर्देश पर वज्र वाहनों से फोर्स भेजी गयी, तो जवानों ने ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू किया.
इधर, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे डीसी रमेश घोलप, एसपी राकेश बंसल व एसडीओ सतीश कुमार दूबे ने मामले की जानकारी ली. एसपी और डीसी ने गांव के कई लोगों को एकजुट कराकर उन लोगों से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
गांव के सभी रास्ते को किया बंद : हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने के बाद शोभापुर गांव की ओर आनेवाले सभी रास्तों को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया.
बच्चा चोर के पकड़ाने और मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव के सभी रास्तों पर फोर्स को तैनात कर दिया. गांव की ओर आनेवालो लोगों को बाहर से ही खदेड़ कर भगा दिया गया. पुलिस ने बताया कि अगर रास्ते को सील नहीं किया जाता तो और भी उत्पात हो सकता था. पुलिस ने गांव की ओर आने वाली गोविंदपुर-शोभापुर रोड, जुगसलाई-गोविंदपुर रोड, कमलपुर, गोपीनाथपुर, डांडु गांव से आने वाली रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया था.
17 दिन में 18 घटना
2 मई 2017: डुमरिया में 60 वर्षीय वृद्ध की बच्चा चोर के संदेह में पिटाई. घटना बनकाटी के झांयाडीह के निकट घटी थी.
11 मई : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के ईचड़ा गांव में बच्चा चोर के आरोप में रिफिल टुडू की पिटाई. जिसकी इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर मौत हो गयी.
11 मई : अासनबनी तालाब के पास बच्चा चोर समझ कर मोहम्मद असीम को पीट-पीट कर मार डाला गया.
11 मई : राखा माइंस स्टेशन के समीप बच्चा चोरी के अारोप में मुसाबनी के मेहुलबेड़ा निवासी सद्दाम अंसारी उर्फ छोटू की पिटाई.
11 मई : गोलूडीह थाना क्षेत्र के पुतड़ू गांव के पास बच्चा चोर के संदेह में सुधीर सिंह की पिटाई. सुधीर भीख मांग कर गुजारा करता था. मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहनेवाला था.
12 मई : जादूगोड़ा के यूसिल बराज के पास बच्चा चोर के संदेह में जॉन एंथोनी की पिटाई.
12 मई : घाटशिला थाना क्षेत्र के बाशिदा गांव में बच्चा चोर के संदेह में बिहार के बेतिया निवासी की पिटाई.
12 मई : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत के घुटिया गांव में बच्चा चोर समझ कर अज्ञात व्यक्त की पिटाई.
13 मई : जादूगोड़ा के भाटिन गांव में बच्चा चोर के संदेह में दिव्यांग भोला गोप की पिटाई. वह गालूडीह के जमाईडीह का निवासी है.
13 मई : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा में बच्चा चोर के संदेह में सलमान मियां की पिटाई.
14 मई : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के माटीगोड़ा क्षेत्र में विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर पीटा.
14 मई : सुंदरनगर के खुकराडीह में बच्चा चोर समझ कर एक व्यक्ति की पिटाई.
15 मई : नरवा पहाड़ के मुर्गा घुटु गांव में सोमवार को बच्चा चोर के संदेह में सत्यपाल सिंह नामक विक्षिप्त की पिटाई.
16 मई : घाटशिला के कीताडीह में बच्चा चोर के संदेह में विक्षिप्त युवक रवि दास को ग्रामीणों ने पीटा. वह रांची के बूटी मोड़ का रहनेवाला था.
16 मई : गालूडीह थाना क्षेत्र के बेड़ाहातू गांव के पास एक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर समझ कर पीटा गया.
17 मई : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कोडर के पास एक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर समझ कर पीटा गया.
17 मई : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में बच्चा चोर के संदेह में लोगों ने एक युवक को पकड़ा. उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
18 मई : राजनगर व बागबेड़ा थाना में छह युवकों की पीट कर हत्या, िहंसा.
पदनामसाई
बच कर भागे दो युवकों पर टूटा कहर
जमशेदपुर : शोभापुर गांव में चल रहा मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि पड़ोस के गांव पदनामसाई के लोगों ने दो युवकों की पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, गांव के लोग मौके से फरार हो गये. पुलिस पदनामसाई गांव के सात युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गांव के लोगों ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखकर दो लोग भाग रहे थे.
गांव वालों ने उन्हें रुकने को कहा तो दोनों युवक और भी तेजी से भागने लगे. भीड़ ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद शवों को मौके पर ही छोड़कर ग्रामीण वहां से भाग निकले. इतने मे जानकारी मिलने के बाद राजनगर पुलिस पदनामसाई गांव पहुंची. वहां मौके पर दो शव के अलावा कुछ नहीं मिला. गांव के लोगों ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि मारे गये दोनों युवक शोभापुर से ही जान बचाने के लिए भागे थे. भीड़ ने उन्हें पकड़ने के बाद नाम-पता पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद गांव वालों ने उन्हें मार डाला.
रांची से गयी टीम : मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक, झारखंड जगुआर व अन्य वरीय पदाधिकारी भी जमशेदपुर रवाना हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें