31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हत्या से दहला खूंटी

खूंटी: खूंटी में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 मार्च को मुरहू में दंपती, जबकि खूंटी में एक युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है. इसे लेकर मुरहू और खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार पहली घटना […]

खूंटी: खूंटी में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 मार्च को मुरहू में दंपती, जबकि खूंटी में एक युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है. इसे लेकर मुरहू और खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जानकारी के अनुसार पहली घटना 15 मार्च की रात की है. हथियारबंद अपराधियों ने मुरहू के एडेलडीह गांव में पूना ओड़ेया (60 वर्ष) और पत्नी वासी ओड़ेया (55 वर्ष) की टांगी से हमला कर हत्या कर दी. खबर है कि इस हत्या को तीन सहोदर भाइयों पाता उर्फ शनिका, सिजिन उर्फ सोना ओड़ेया और ताता उर्फ सिनू ओड़ेया (मन्नान ओड़ेया के तीनों पुत्र) ने मिल कर अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जाता है कि मनान ऑड़ेया के परिवार के लोग हमेशा बीमार रहते थे. परिवार के सदस्यों को शक था कि पूना ऑड़ेया एवं उनकी पत्नी वासी ने मिल कर ही जादू टोना किया है, जिससे वे बीमार रहते हैं. इसी बात को लेकर वे क्षुब्ध थे. नशे के झोंक में तीनों आरोपी तेजधार हथियार के साथ पूना एवं उनकी पत्नी के घर पहुंचे. दोनों को घर से बाहर निकाला और टांगी से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस को घटना की सूचना 16 मार्च की सुबह मिली.

सिलादोन में एक की हत्या
खूंटी के तारो सिलादोन क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने टकरा निवासी राजेंद्र नाग (25 वर्ष) की हत्या कर दी. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या 16 मार्च की रात की गयी है. 17 मार्च को खूंटी पुलिस ने शव को सिलादोन एवं बगीचा टोली के बीच एक तालाब से सटे खेत से देर शाम बरामद किया.

आठ की गयी जान, कई जख्मी
होली के दौरान 16, 17 और 18 मार्च को शहर के विभिन्न इलाकों में हत्या समेत गोली चालन, मारपीट, फायरिंग व घटनाएं हुईं. इसमें कुल आठ लोगों की मौत हो गयी. सड़क पर मारपीट के कई मामले सामने आये. वहीं दुर्घटनाओं में लगभग 80 लोग जख्मी हो गये. कई घायलों को रिम्स में भरती कराया गया. इन मामलों में विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें