रांची : आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन :आजसू: ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए झारखंड में आज दो और सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसके मुताबिक पार्टी में हाल में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि चतरा से और पूर्व पुलिस अधिकारी सुबोध प्रसाद गोड्डा लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने पहले घोषित किए गए चार उम्मीदवारों के बाद आज की सूची में ये दो नाम ही शामिल किये हैं. अन्य उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जायेगी.
इससे पूर्व 13 मार्च को आजसू ने चार लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी जिसमें कांग्रेस छोडकर पार्टी में शामिल होने वाले निएल तिर्की और पिछले वर्ष भाजपा से पार्टी में शामिल हुए लोकनाथ महतो भी शामिल थे.
आजसू के उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने चारों उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसके अनुसार रांची के निकट खूंटी से पार्टी ने पूर्व मंत्री निएल तिर्की, हजारीबाग से लोकनाथ महतो, कोडरमा से मौलाना नजरुल हाशमी और गिरिडीह से यूसी मेहता चुनाव मैदान में उतरेंगे.