दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो शिबू सोरेन 31 मार्च को दुमका में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. श्री सोरेन दसवीं बार दुमका संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 1980 से अब तक पिछले तीन दशक में तीन चुनाव को छोड़कर शिबू सोरेन इस क्षेत्र से सात बार चुने जाते रहे हैं.श्री सोरेन ने इस सीट पर 1980, 1989,1991, 1996, 2002,2004 एवं 2009 के चुनाव में जीत हासिल की थी.
वहीं 1998 एवं 1999 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी भाजपा के प्रत्याशी के रुप में जीत हासिल की थी. बाबूलाल को दो बार चुनावी हार का भी सामना करना पड़ता था. पिछले चुनाव में शिबू सोरेन के निकटतम प्रतिद्वंदी रहे भाजपा के सुनील सोरेन इस बार भी चुनावी दंगल में हैं.