बोलबा (सिमडेगा) : सिमडेगा के बोलवा थाना परिसर में सोमवार सुबह करीब सात बजे बम धमाका हुआ. घटना में पुलिस के जवान तेजपाल पूरन गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वह तमाड़ (बुंडू) का निवासी था.
थाने में पदस्थापित जवानों ने बताया कि ओड़िशा पुलिस द्वारा बरामद बम को निष्क्रिय करने के लिए थाना परिसर में गाड़ दिया गया था. सोमवार सुबह तेजपाल थाना परिसर स्थित कुएं के निकट सब्जी उत्पादन के लिए जमीन की खुदाई कर रहा था. इसी क्रम में बम विस्फोट कर गया. धमाके की आवाज सुनते ही थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने समझा की उग्रवादियों ने हमला कर दिया है. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने पोजिशन ले लिया. हकीकत पता चलने पर तेजपाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में एंबुलेंस नहीं थी. इस कारण जेल की एंबुलेंस से तेजपाल को रिम्स ले जाया गया. इसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी.