तिलेश्वर साहू हत्याकांड : आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव गिरफ्तार, पूछताछ के बाद जेल भेजा गया
हजारीबाग (बरही) : आजसू नेता व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया. घटना के नौ दिन पकड़े गये विनोद यादव से एसडीपीओ बरही और एसपी हजारीबाग ने कड़ी पूछताछ की. मंगलवार को विनोद को केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया गया.
एसपी मनोज कौशिक ने बताया, भाजपा नेता विनोद यादव से पूछताछ हुई है. जरूरत पड़ने पर उसका नार्को टेस्ट भी कराया जायेगा. हत्या के संबंध में खुलासे के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. ऐसे हुई गिरफ्तारी : तिलेश्वर साहू पर गोली चलानेवाले नीतीश के बयान के बाद से ही बरही पुलिस विनोद यादव को खोज रही थी.
भाजयुमो नेता अमित जायसवाल, कुणाल कतरियार, विनोद के पिता जगलाल महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. पुलिस की कई टीम विभिन्न स्थलों पर लगातार छापामारी कर रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद 17 मार्च की रात विनोद यादव बरही पुलिस की गिरफ्त में आया.
नालंदा का गणोश शंकर है मास्टमाइंड
गिरफ्तार भाजपा नेता विनोद यादव पुलिस के समक्ष लगातार अपना बयान बदल रहा है. डीएसपी और एसपी ने जब उससे पूछताछ की, तो वह लगातार अपना बयान बदलता रहा. पूछताछ में उसने बिहार स्थित नालंदा जिले के चिकसोरा निवासी गणोश शंकर को हत्या का मुख्य सूत्रधार बताया. कहा कि बरही में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के सिलसिले में गणोश शंकर से उसका परिचय हुआ था. पुलिस पूछताछ के लिए विनोद को रिमांड पर