चाईबासा : मझगांव से भाजपा विधायक बड़कुंअर गागराई ने सिंहभूम लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा : पार्टी ने मेरी जगह किसी दूसरे को टिकट दे दिया है. इससे दुखी था. इसके बाद भी मैं पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठक में जुट गया था. पर पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के बयान ने मुङो आहत किया.
लक्ष्मण गिलुवा ने मेरे चुनाव लड़ने पर किसी तरह का फर्क नहीं पड़ने का बयान दिया था. इससे मेरे समर्थक भी आहत हैं. समर्थकों के साथ विचार कर मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा : मैं पार्टी छोड़ नहीं रहा. पर मेरे निर्णय के बाद पार्टी क्या फैसला लेती है, यह देखना होगा. पत्रकारों से बात करने के बाद वह बैठक करने के लिए चक्रधरपुर रवाना हो गये.