– आरपीएफ की विशेष शाखा परिसर में फायरिंग
– कांस्टेबल ने विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल पर चलायी गोली
– बीच बचाव कर रहे विशेष शाखा के प्रभारी पर भी चलायी गोली
– घायल को टेल्को अस्पताल में भरती कराया गया, खतरे से बाहर
चक्रधरपुर : होली पर रंग लगाने को लेकर उठे विवाद में आरपीएफ के कांस्टेबल ने विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल और आरपीएफ विशेष शाखा प्रभारी पर पिस्टल से गोली चला दी. आरोपी जवान ने कुल चार गोलियां चलायीं. इसमें हेड कांस्टेबल घायल हो गये. जबकि प्रभारी बाल-बाल बचे. घटना के बाद आरोपी जवान मौके से फरार हो गया. आरोपी जवान के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर 12.45 बजे आरपीएफ की विशेष शाखा कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह चल रहा था. इस दौरान कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के बीच विवाद हो गया. इस पर कांस्टेबल एसके सिंह वहां से चला गया. लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पिस्टल लेकर पहुंचा और विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल खगेश्वर नायक और आरपीएफ विशेष शाखा के प्रभारी टीपी सोरेन पर गोली चला दी. इसमें एक गोली हेड-कांस्टेबल की जांघ में लगी और दूसरी गोली सिर से छू कर निकल गयी. इससे वे घायल हो गये. मौके पर बीच-बचाव करने आये प्रभारी टीपी सोरेन पर दो गोली चलायी गयी. लेकिन वे बाल-बाल बच गये. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया.
घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त अरुण कुमार चौरसिया पहुंचे. इसके बाद घायल हेड कांस्टेबल को रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक डॉ एसबी ओझा ने बताया कि जांघ में एक गोली फंस गयी है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए टेल्को अस्पताल रेफर कर दिया गया. मंगलवार को टेल्को अस्पताल में गोली निकाल दी गयी थी.
कौन-कौन खेल रहे थे होली : आरपीएफ विशेष शाखा में कांस्टेबल एसके सिंह, विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल खगेश्वर नायक, सब इंस्पेक्टर एसके झा, कांस्टेबल समीर मित्र, विशेष शाखा के प्रभारी टीपी सोरेन आदि जवान होली खेल रहे थे.