इस पर पत्नी ने पैसा नहीं होने की बात कही. फिर लादुरा ने खेत को बंधक रखकर पैसे लाने की बात कही, जिसका पत्नी गांगी समाड ने विरोध किया. इस पर लादुरा ने पत्नी के साथ मारपीट की.
जब पत्नी भागने लगी तो, पति ने गुस्से में एक साल की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची टोकलो पुलिस ने आरोपी लादुरा समाड को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.