घर लौटने के क्रम में कांकेबार स्थित पटेल चौक फोर लेन पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में सुबोध कुमार आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर, रिम्स में शव का पोस्टमार्टम कराया गया़ धुर्वा के सीठियो स्थित मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े भाई सुधीर कुमार चौधरी ने मुखाग्नि दी़ अंतिम संस्कार में दौरान विधायक नवीन जायसवाल, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, संजीत, अंकित सिंह सहित पिंटू के इष्ट मित्र समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए़
Advertisement
तिलक समारोह में गये युवक की दुर्घटना में मौत
रांची/ रामगढ़ : धुर्वा सेक्टर दो निवासी सुबोध कुमार उर्फ पिंटू (32 वर्ष) नामक युवक की मौत मंगलवार की रात 2.30 बजे सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह घुटूवा बरकाकाना अपने मित्र आनंद के तिलक समारोह में शामिल होने गया था. तिलक समारोह के समापन के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल (जेएच-01बीजेड-6485) से वापस धुर्वा लौट […]
रांची/ रामगढ़ : धुर्वा सेक्टर दो निवासी सुबोध कुमार उर्फ पिंटू (32 वर्ष) नामक युवक की मौत मंगलवार की रात 2.30 बजे सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह घुटूवा बरकाकाना अपने मित्र आनंद के तिलक समारोह में शामिल होने गया था. तिलक समारोह के समापन के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल (जेएच-01बीजेड-6485) से वापस धुर्वा लौट रहा था.
घर लौटने के क्रम में कांकेबार स्थित पटेल चौक फोर लेन पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में सुबोध कुमार आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर, रिम्स में शव का पोस्टमार्टम कराया गया़ धुर्वा के सीठियो स्थित मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े भाई सुधीर कुमार चौधरी ने मुखाग्नि दी़ अंतिम संस्कार में दौरान विधायक नवीन जायसवाल, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, संजीत, अंकित सिंह सहित पिंटू के इष्ट मित्र समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए़
धुर्वा व जगन्नाथपुर में काफी लोकप्रिय था पिंटू
धुर्वा व जगन्नाथपुर में सुबोध कुमार काफी लोकप्रिय था़ वह सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. वर्तमान में भाजपा से जुड़ कर मंडल का काम देख रहा था़ वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था़ किसी की मदद करने में वह हमेशा आगे रहता था़ वह कपड़े का व्यवसाय करता था़ वह रियल स्टेट का भी काम करता था. उसने गोस्सनल कॉलेज से पढ़ाई की थी.
मोबाइल से मिला घर का नंबर, पुलिस ने दी सूचना
पुलिस कर्मियों ने सुबोध कुमार के मोबाइल से मिले नंबर पर फोन कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह सुबोध कुमार के भाई सुधीर कुमार रामगढ़ थाना पहुंचे. वहां प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मारे जाने की बात लिखी गयी है. सुधीर कुमार ने कहा है कि सुबोध कुमार का मोबाइल व उसके पॉकेट में रखे 10 हजार रुपये नहीं मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement