डॉ चिरंजीत प्रसाद सिन्हा रिम्स में सर्जन है़ सूचना मिलने पर घटनास्थल पर बरियातू पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंंची और जांच की़ डॉ सिन्हा सोमवार की सुबह दस बजे अपने एक रिश्तेदार के घर गये थे़ मंगलवार की सुबह सात बजे पहुंचे, ताे उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली. अपराधियों ने मेन गेट का ताला रॉड से तोड़ दिया था़ उसके बाद अंदर घुस कर चोरी की़ जांच के लिए सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव भी पहुंचे और लोगाें से जानकारी ली. गार्ड से पूछताछ की गयी़.
गार्ड ने बताया कि वह सो गया था, इसलिए उसे चोरी के बारे में पता नहीं चल सका. डीएसपी ने बताया कि वर्ष 2016 के मार्च माह में भी राज अपार्टमेंट में चोरी हुई थी़ उस दौरान अपार्टमेंट में गार्ड रखने व सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन सीसीटीवी नहीं लगाया गया, जिस कारण अपराधियों को पहचानने में परेशानी हो रही है़