विधायक ने कहा है कि वाहवाही लूटने के लिए कुछ पुलिस अधिकारियों ने सरेंडर का खेल खेला है़ विधायक ने गुस्से में कहा है कि नक्सली को हीरो की तरह पेश करनेवाले एडीजी आरके मल्लिक, रांची के डीआइजी और एसएसपी को भी दस-दस लाख रुपये इनाम में मिलने चाहिए़ अनशन स्थल पर आजसू नेता अनिल महतो, मुनचुन राय, ललित ओझा, बनमाली मंडल, अशुतोष गोस्वामी, राजेंद्र शाही मुंडा, हरीश कुमार, निक्की शर्मा, मेरी तिर्की, उमेश महतो सहित बुंडू-तमाड़ के दर्जनों कार्यकर्ता डटे हैं.
Advertisement
आजसू विधायक विकास मुंडा का अनशन दूसरे दिन भी जारी, सीएम को लिखा पत्र
रांची: नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर के खिलाफ दिवंगत पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के विधायक पुत्र विकास मुंडा का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा़ विधायक कड़ी धूप में अपने समर्थकों के साथ मोरहाबादी मैदान में डटे हैं. इधर, विधायक श्री मुंडा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर सरेंडर की सीबीआइ जांच […]
रांची: नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर के खिलाफ दिवंगत पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के विधायक पुत्र विकास मुंडा का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा़ विधायक कड़ी धूप में अपने समर्थकों के साथ मोरहाबादी मैदान में डटे हैं. इधर, विधायक श्री मुंडा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर सरेंडर की सीबीआइ जांच की मांग की है़.
चलाया हस्ताक्षर अभियान, मॉर्निंग वाकर्स ने भी आपत्ति दर्ज की : अनशन स्थल पर पार्टी महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय द्वारा सरेंडर के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है़ कार्यकर्ता के अलावा आम लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया लिखी है़ मोरहाबादी के कुछ मॉर्निंग वाकर्स ने भी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है़ लोगों ने लिखा है कि एक नक्सली और हत्यारे को इस तरह महिमामंडित नहीं किया जाना चाहिए़.
अनशन स्थल पहुंचीं दिवंगत डीएसपी की भाभी
नक्सली हमले में मारे गये डीएसपी प्रमोद कुमार की भाभी मंजू देवी सोमवार को विधायक विकास मुंडा के अनिश्चित कालीन अनशन स्थल के कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने मोरहाबादी स्थित आमरण स्थल पर पहुंच कर विधायक का हालचाल पूछा. मंजू देवी ने विधायक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की़ विधायक के साथ सरकार के सरेंडर पॉलिसी पर चर्चा की़ कुंदन पाहन के सरेंडर को लेकर डीएसपी की भाभी ने नाराजगी जतायी़ उनका कहना था कि कुंदन पाहन के सरेंडर से पीड़ित परिवारों को आघात पहुंचा है़ देर शाम पुलिस भी अनशन स्थल पर पहुंची़ विधायक श्री मुंडा को डॉक्टरी जांच के लिए अस्पताल चलने को कहा, लेकिन विधायक ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement