हत्यारों को पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने और डीसी व एसपी के घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम में काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. जाम के कारण एनएच-99 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसकी सूचना मिलते ही हंटरगंज व डोभी थाना की पुलिस जामस्थल पहुंची और लोगों को निष्पक्ष जांच कर हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
लगभग ढाई घंटे बाद जाम हटाया. मालूम हो कि पूर्व मुखिया आनंदी सिंह रविवार को हंटरगंज से राजद नेता के घर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर पिंडरा लौट रहे थे. नौकाडीह के पास अपराधियों ने आनंदी सिंह की कनपट्टी में गोली मार दी़ इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.