रांची : नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर काे लेकर सरकार की सहयोगी आजसू पार्टी के तेवर तल्ख हैं. आजसू ने कुंदन पाहन के सरेंडर को लेकर सवाल खड़े किये हैं. आजसू के तमाड़ से विधायक विकास मुंडा नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर के खिलाफ मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. उल्लेखनीय है कि विकास मुंडा पूर्व विधायक स्व रमेश सिंह मुंडा के पुत्र हैं.
विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या में नक्सली कुंदन पाहन का नाम आया था़ विधायक अपने पिता की हत्या का इंसाफ मांग रहे हैं. विधायक ने नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर की सीबीआइ जांच की मांग की है़
उन्होंने कहा है कि हत्या, लूट, बारुदी सुरंग विस्फोट समेत 128 कांडों के आरोपी को गिरफ्तार करने या मार गिराने के बजाय पुलिस ने उसके सामने घुटने टेकते हुए सरेंडर की पटकथा खुद लिखी है़ उन्होंने कहा है कि कुंदन पाहन के खिलाफ सरकार मजबूती से कोर्ट में अपना पक्ष रखे, सबूत पेश करे, गवाही दिलाये, ताकि उसे फांसी की सजा मिल सके़ विधायक ने कहा कि जिस नक्सली को गिरफ्तार किया जा सकता था या मारा जा सकता था, उसकी आवभगत हो रही है़ आत्मसमर्पण कराने के सूत्रधार पुलिस अधिकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ अविलंब कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए़ नक्सल पॉलिसी की समीक्षा होनी चाहिए़ नक्सल से प्रभावित परिवार को भी न्याय मिलना चाहिए़ पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि इंसाफ की लड़ाई को पार्टी अंजाम तक पहुंचायेगी़ अनशन कार्यक्रम में अनिल महतो, महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय, ललित ओझा, प्रभा महतो, निक्की शर्मा, हरीश कुमार, उमेश महतो, हरिहर महतो, प्रदीप कुमार मुंडा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए़