सूत्रों के मुताबिक पुलिस रविवार को उसे सरेंडर कराने के बाद मेला में ले जायेगी. वहां वह दूसरे नक्सलियों से सरेंडर करने के लिए अनुरोध करेगा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ के बीच कुंदन पाहन को ले जाने से ग्रामीणों के बीच नक्सलियों का भय खत्म होगा. इलाके में सक्रिय दूसरे नक्सलियों को भी सरेंडर करने की प्रेरणा मिलेगी.
Advertisement
मंडा पूजा में कुंदन पाहन को बारीहातू ले जा सकती है पुलिस
रांची: खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के बारीगढ़ा गांव में रविवार से मंडा पूजा का आयोजन हो रहा है. मंडा पूजा में लगनेवाले मेला में इलाके के हजारों लोग शामिल होंगे. हर समय करीब दो हजार लोग मेला में मौजूद रहते हैं. रांची पुलिस इस मेला में भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर कुंदन पाहन […]
रांची: खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के बारीगढ़ा गांव में रविवार से मंडा पूजा का आयोजन हो रहा है. मंडा पूजा में लगनेवाले मेला में इलाके के हजारों लोग शामिल होंगे. हर समय करीब दो हजार लोग मेला में मौजूद रहते हैं. रांची पुलिस इस मेला में भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर कुंदन पाहन को ले जाना चाहती है.
कुंदन के सरेंडर से खुश हैं बारीहातू के लोग
नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर से उसके गांव बारीहातू के लोग खुश हैं. गांव वाले इसकी दो वजहें बताते हैं. पहली यह कि अब पुलिस जब-तब गांव नहीं आयेगी. पहले पुलिस गांव तो आती थी कुंदन पाहन को खोजने, लेकिन छापेमारी पूरे गांव में होती थी. गांव के कुछ लोग इस शक पर हिरासत में भी ले लिये जाते थे कि कुंदन के बारे में वे जानते हैं, पर बता नहीं रहे. कुंदन पाहन के कारण गांव की बदनामी भी हुई थी. वर्ष 2011 में गांव के पास आयोजित एक सभा में ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष अपना दर्द बताया था. कहा था कि कुंदन पाहन की वजह से गांव की इतनी बदनामी हो चुकी है कि कोई भी बाहर का व्यक्ति गांव आना नहीं चाहता. कुंदन पाहन के घर के लोग इसलिए खुश हैं कि अब कुंदन पाहन पुलिस मुठभेड़ में नहीं मारा जायेगा और पुलिस उसे कभी परेशान नहीं करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement