रांची: होली के दौरान शहर की विधि-व्यवस्था सामान्य रहे, इसे लेकर शनिवार को पुलिस और रैप की टीम ने संयुक्त रूप से सिटी पुलिस कंट्रोल रूप से लेकर हटिया तक फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व कोतवाली और सिटी डीएसपी और हटिया डीएसपी कर रहे थे.
वहीं रैप की दूसरी टीम ने वाहनों पर सवार होकर फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार होली से पूर्व जनता के बीच विश्वास बनाये रखने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस को सतर्क किया गया है. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि होली के साथ-साथ चुनाव भी करीब है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. चुनाव तक बीच-बीच में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च होता रहेगा.
तीन कंपनी रैप के जवान भी तैनात
होली के दौरान हुड़दंगियों से निबटने के लिए तीन कंपनी रैप के जवानों को शहरी इलाके में लगाया तैनात किया गया है. उनका काम चौक-चौराहों पर हंगामा करनेवालों पर नजर रखना है. हंगामा करने पर रैप के जवान हुड़दंगियों पर सख्ती से पेश आयेंगे.
आज से 1635 जवानों की होगी तैनाती
रांची: होली के दौरान चौक-चौराहों पर हुड़दंग मचाने लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी. विभिन्न चौक-चौराहों पर हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए 1635 पुलिस के जवानों की तैनाती होगी. इनमें लाठी और सशस्त्र पुलिस बल शामिल हैं. सभी की डय़ूटी 16 मार्च से शुरू होगी. इससे संबंधित आदेश एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी कर दिया है. सबसे अधिक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति अलबर्ट एक्का चौक और उसके आसपास के इलाके में होगी.आदेश के मुताबिक होली के दौरान अक्सर ऐसा देखा जाता कि सड़क पर चलनेवाले कुछ लोगों को हुड़दंगी रंग लगाने का प्रयास करते हैं और परेशान करते हैं.
असामाजिक तत्व होली के दौरान अशांति फैलाने का भी प्रयास करते हैं. शहर का माहौल खराब न हो, इसे देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी की है. इसके साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस को भी गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इधर, विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. देर रात तक गली-मुहल्लों में पुलिस की गश्ती होती रही.