31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से एक व्यक्ति को लेकर भागा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा

रांची : नशे की हालत में शुक्रवार को कार (एमपी-66सी-1720) चालक एक व्यक्ति को लेकर भाग रहा था. सिरमटोली चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने उस व्यक्ति की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी, तो सुजाता चौक व राजेंद्र चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को कार रोकने के लिए कहा. इस दौरान कार चालक ने सुजाता चौक पर […]

रांची : नशे की हालत में शुक्रवार को कार (एमपी-66सी-1720) चालक एक व्यक्ति को लेकर भाग रहा था. सिरमटोली चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने उस व्यक्ति की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी, तो सुजाता चौक व राजेंद्र चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को कार रोकने के लिए कहा. इस दौरान कार चालक ने सुजाता चौक पर एक वाहन को धक्का भी मारा.

उसी समय ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो राजेंद्र चौक के पास थे, उन्होंने कार को रोक लिया और कार चालक खलारी निवासी शाहनबाज अख्तर को पकड़ कर डोरंडा थाना के हवाले कर दिया़ उससे ड्रंक एंड ड्राइव, बिना लाइसेंस आदि मामले में जुर्माना लिया गया है़


मामले में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि लापरवाही से ड्राइविंग के लिए उस पर केस किया जायेगा़ अगर वह लाइसेंस उपलब्ध करा देता है, तो उसके लाइसेंस को रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को भेजा जायेगा़ कार के कागजात को अभियोजन के लिए कोर्ट भेजा जायेगा़ कार कोर्ट के आदेश से छूटेगी. इधर, जिस व्यक्ति को लेकर शाहनबाज भाग रहा था, उस व्यक्ति ने डोरंडा थाना में केस नहीं कराया है, जिस कारण युवक को थाने से छोड़ देने की संभावना जतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें