उसी समय ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो राजेंद्र चौक के पास थे, उन्होंने कार को रोक लिया और कार चालक खलारी निवासी शाहनबाज अख्तर को पकड़ कर डोरंडा थाना के हवाले कर दिया़ उससे ड्रंक एंड ड्राइव, बिना लाइसेंस आदि मामले में जुर्माना लिया गया है़
मामले में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि लापरवाही से ड्राइविंग के लिए उस पर केस किया जायेगा़ अगर वह लाइसेंस उपलब्ध करा देता है, तो उसके लाइसेंस को रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को भेजा जायेगा़ कार के कागजात को अभियोजन के लिए कोर्ट भेजा जायेगा़ कार कोर्ट के आदेश से छूटेगी. इधर, जिस व्यक्ति को लेकर शाहनबाज भाग रहा था, उस व्यक्ति ने डोरंडा थाना में केस नहीं कराया है, जिस कारण युवक को थाने से छोड़ देने की संभावना जतायी गयी है.