बड़बिल : मागे पर्व से घर लौट रही एक नाबालिग को मोटरसाइकिल पर घर तक छोड़ने का प्रलोभन देकर ले गये दो लोगों ने रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना शुक्र वार 14 मार्च बड़बिल थाना के उलिबरु क्षेत्र में घटी. उलिबरु निवासी 17 वर्षीय नाबालिग शुक्र वार को निकटतम गांव हायरपुर माघे पर्व मनाने के लिए गई थी और शाम को पैदल ही गांव लौट रही थी. उलिबरु निवासी गोपाल महतो (45) तथा बोलानी निवासी करेन किशान (22) रास्ते में नाबालिग से मिले और उसे मोटरसाइकिल पर घर छोड़ने का प्रलोभन दिया.
दोनों उसे घर छोड़ने के बजाये कही अनजान स्थल पर ले गये और रात भर उसके साथ मुंह काला किया. शनिवार सुबह उसे घर छोड़ दिया. नाबालिग जब घर पहुंची तो उसकी हालत देख परिजनों को स्थित समझते देर नहीं लगी. इसके बाद नाबालिग ने पूरी स्थिति परिजनों को बतायी. इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ बड़बिल थाना में मामला दर्ज कराया. तत्काल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करायी और आरोपियों को जेल भेज दिया. गोपाल महतो जगन्नाथ स्टील का ठेकेदार है और करेन उसका कर्मचारी.