31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक सभा दिल से और विधान सभा ताकत से लड़ेंगे: : बलमुचु

– राज्य में सरकार का गिरने का सवाल ही नहीं – लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे फैक्टर – जमशेदपुर लोस सीट पर गठबंधन के तहत कौन प्रत्याशी बनेगा कहना मुश्किल घाटशिला : राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने शनिवार को घाटशिला में कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चुनाव […]

– राज्य में सरकार का गिरने का सवाल ही नहीं

– लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे फैक्टर

– जमशेदपुर लोस सीट पर गठबंधन के तहत कौन प्रत्याशी बनेगा कहना मुश्किल

घाटशिला : राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने शनिवार को घाटशिला में कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चुनाव हारने के डर से दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में नमो कोई फैक्टर नहीं बनेंगे. प्रदीप बलमुचु ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, राजद और झामुमो गठबंधित प्रत्याशी मैदान में उतारा जा रहा है. 14 लोक सभा सीटों में से सात सीटों पर निश्चित रूप से गठबंधित प्रत्याशी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के अलावे लोहरदगा और चतरा सीट कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार घनश्याम महतो की जीत तय है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बन्ना गुप्ता को जितना वोट मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला. इस चुनाव में गठबंधन के कारण झामुमो प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे. कौन प्रत्याशी होगा. यह कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो लोस चुनाव दिल से लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में प्रदीप बलमुचु ने कहा कि लोक सभा चुनाव तो दिल से लड़ा जा रहा है और आने वाला विधान सभा चुनाव ताकत से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के गिरने का कहीं से सवाल ही नहीं है. राज्य में चल रही गठबंधन की सरकार बनी रहेगी.

गालूडीह के ग्रामीणों से मिले राज्यसभा सांसद

– ददई दूबे और विजय हांसदा द्वारा पार्टी छोड़ने पर बलमुचू ने कहा राजनीतिक में नैतिक मूल्य का तेजी से हो रहा पतन

गालूडीह : राज्य सभा सांसद सिंह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू शनिवार को गालूडीह पहुंचे और ग्रामीणों एवं कार्यकर्ता से मिले और हाल पूछा. काफी दिनों तक दिल्ली- रांची में रहने के बाद आज वे अपने क्षेत्र के दौरे पर आये थे. मौके पर प्रभात खबर से बात करते हुए श्री बलमुचू ने कहा राजनीतिक क्षेत्र में काफी तेजी से नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है. यह पतन का दौर है. स्थिति ऐसी है कि अब अपनी इज्जत बचा कर रखना मुश्किल हो गया है.

उन्होंने कहा कि ददई दूबे कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेता थे. काफी बार विधान सभा से चुने गये. लोक सभा से चुने गये. उन्होंने पार्टी छोड़ दी. सुनकर दुख हुआ. हाल में विजय हांसदा ने पार्टी छोड़ दी. ददई धनबाद से तृणमूल की टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ेंगे, तो विजय हांसदा झामुमो की टिकट पर राजमहल से चुनाव लड़ेंगे. जो नेता अर्सों तक कांग्रेस से जुड़े रहे. एकाएक पार्टी छोड़ दूसरे दल का दामन थाम लिया. इसे आप क्या कहेंगे.राजनीतिक में नैतिक और मूल्यों का पतन ही तो है. श्री बलमुचू ने कहा कि जमशेदपुर संसदीय सीट में गंठबंधन धर्म का पालन करेंगे, परंतु झामुमो अब तक टिकट पर फैसला नहीं ले पायी है. जिस टिकट मिलेगा. कांग्रेस उसका समर्थन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें