रियाज खान
बरकट्ठा (हजारीबाग) : बरकट्ठा प्रखंड स्थित गुंजरा मोड़ के समीप शुक्रवार की रात अपराधियों ने कार समेत चार लोगों को जला डाला. जीटी रोड से आधा किमी दूर जंगल में जली हुई सेंट्रो कार मिली. शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कार से चार लोगों की अस्थियां बरामद की. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
महिला का जला कंगन मिला : सूचना मिलते ही एसपी मनोज कौशिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम तथा डॉग स्क्वायड के अखिलेश उरांव ने जीको डॉग के साथ पहुंच कर जांच-पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने कार की पिछली सीट से महिला का जला हुआ कंगन तथा मोबाइल का जला किट बरामद किया है.
जांच के दौरान सेंट्रो कार का इंजन नंबर के 6187* 883765 तथा 889765 के 687 लिखा मिला है. इसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक की छानबीन शुरू कर दी है.पुलिस ने चारों लोगों की अस्थियां जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि कार पर सवार लोगों की हत्या कर पहचान छुपाने की नीयत से कार में आग लगा दी गयी होगी. पुलिस अधिकारी हर बिंदु पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर रहे हैं.