गिद्दी (हजारीबाग) : मामूली बात पर पत्नी से नोकझोंक हुई. इसके बाद नशे में धुत गुस्साये पति अवधेश यादव ने पत्नी बबीता देवी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. यह घटना गिद्दी थाना क्षेत्र के रैलीगढ़ा एमपीआइ में रविवार की रात घटी. घटना को अंजाम देने के बाद अवधेश फरार है. पेशे से ट्रक चालक अवधेश जहानाबाद जिले के चमंडी गांव का रहनेवाला है. बबीता उसकी दूसरी पत्नी थी.
मृतका के परिजनों ने उसके खिलाफ गिद्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रैलीगढ़ा एमपीआई में पिछले एक वर्ष से रह रहे अवधेश यादव, बबीता व उसके बच्चे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे.
इस दौरान घरेलू बात को लेकर अवधेश और बबीता में झगड़ा हो गया. बात बढ़ने पर वह अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा. यह देख बच्चे चिल्लाने लगे. अवधेश ने बच्चों को एक कमरे बंद कर दिया. इसके बाद बबीता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया. बच्चों ने सुबह में पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने बच्चों को कमरे से निकाला. वहीं दूसरे कमरे में बबीता को मृत पाया गया. मृतका की दो बहनों ने अपने हत्यारे बहनोई अवधेश को कड़ी सजा देने की मांग की है.