28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़की में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त भारी मात्रा में विस्फोटक हुए बरामद

सफलता. गितिलबेड़ा जंगल में पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान अड़की पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने गितिलबेड़ा जंगल में छापेमारी कर भाकपा माओवादियों के एक बंकर को ध्वस्त कर दिया. इससे पूर्व उसमें रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान को जब्त किया गया. रांची/खूंटी : पुलिस ने शनिवार को […]

सफलता. गितिलबेड़ा जंगल में पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान
अड़की पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने गितिलबेड़ा जंगल में छापेमारी कर भाकपा माओवादियों के एक बंकर को ध्वस्त कर दिया. इससे पूर्व उसमें रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान को जब्त किया गया.
रांची/खूंटी : पुलिस ने शनिवार को अड़की के गितिलबेड़ा जंगल(साउमारंगबेड़ा) में भाकपा माओवादियों के एक बंकर ध्वस्त कर दिया. एसपी अश्विनी सिन्हा व सीआरपीएफ के 157 बटालियन के सहायक कमांडेंट राकेश सैनी को सूचना मिली कि उक्त जंगल में नक्सलियों का एक बंकर बना रखा है. सहायक कमांडेंट राकेश सैनी के नेतृत्व में द्वितीय कमान अधिकारी विक्रम सिंह, अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद, पुअनि रमेश मुर्मू, एसआइ सुरेश कुमार ने सीआरपीएफ व अड़की रिजर्व गार्ड ने जंगल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
इस दौरान पुलिस को बंकर का पता चला, जिसमें 50 किलोग्राम का एक लैंडमाइन, 40 किलोग्राम पावर जेल विस्फोटक,12 केन बम, एक मोटोरोला हैंड सेट, कोडेक्स तार, आइइडी तार, गन पाउडर, बिजली तार, चिकित्सा किट, इलेक्ट्रिक स्टेवलाइजर, पेट्रोल, कार्बन पेपर, बैटरी, स्पिलंटर, वरदी आदि रखे हुए थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लैंडमाइन को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.
कैसे मिली सफलता
खूंटी जिले की पुलिस ने गत 26 फरवरी को हरियाणा से माओवादी के जोनल कमांडर कुंदन पाहन के सगे भाई श्याम पाहन (सबजोनल कमांडर) को गिरफ्तार कर खूंटी लाया था. एसपी अश्विनी सिन्हा ने श्याम पाहन से कड़ी पूछताछ की थी, जिसमें उसने एसपी के समक्ष गितिलबेड़ा जंगल में एक बंकर होने की सूचना दी थी. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने छापेमारी कर बंकर को ध्वस्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें